लखनऊ,,
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश की प्रगति व्यापार, किसान, सड़क और बिजली से जुड़ी हुई है। इसलिए उत्तर प्रदेश में 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष में 10 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। व्यापारियों ने विधान सभा चुनावों मे ंसमाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जिससे षहरी क्षेत्रों में भी समाजवादी पार्टी कामयाब हुई इसलिए व्यापारी समाज का सम्मान किया जाएगा और जो भ्रष्ट अधिकारी उनका उत्पीड़न करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। श्री यादव समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल तथा उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने सभी विभागों के प्रमुखों के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक कराने का आश्वासन दिया जिससे उनकी समस्याओं का सीधे निराकरण हो सकेगा। मुख्यमंत्री जी ने खाद्य लाइसेंस मैनुअल और आन लाइन दोनों रखने पर सहमति जताते हुूए डीजीपी तथा पुलिस कप्तानों के स्तर पर व्यापारी प्रतिनिधियों की मासिक वार्ता के प्रति भी आश्वासन किया। मुख्यमंत्री श्री यादव का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल ने व्यापारियों को समुचित सुरक्षा और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया। उन्होने वाणिज्य कर विभाग, मण्डी तथा एफडीआई के सम्बन्ध में मांगें रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पेड़, खूबसूरत बुके, अंगवस्त्र, बांसुरी, शिवमूर्ति, गणेश जी का चित्र तथा साइकिल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। व्यापारी प्रतिनिधियों ने लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 75 सीटों पर जिताने का संकल्प व्यक्त किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली (बसपा) सरकार ने काम नहीं किया। बिजली का गम्भीर संकट उसकी निष्क्रियता से पैदा हुआ है। कोई बड़ा बिजलीघर पिछली सरकार के समय नहीं लगा। हम बिजली संकट के समाधान के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि कुछ जिलो को हम पाइलट प्रोजेक्ट पर लेगें जो बिजली ले तो उसका भुगतान भी कर दें। बिजली का रेट देने पर हम उद्योगपतियों को 20-22 घंटे बिजली भी दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि सड़क और कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। जहाॅ तक एफडीआई की बात है यह किसानों और छोटे दुकानदार को नुकसान पहुॅचानेवाली है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के इस क्षेत्र में प्रवेश का विरोध होगा। अंततः इनसे किसानों को धोखा मिलेगा। आज की बैठक में सर्वश्री सुशील जायसवाल, विमल विरमानी, सत्यपाल गुप्ता, शिव अग्रवाल, सोनू वर्मा, शोभित टंडन, शेषपाल गर्ग, मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित गोयल, रमेश केसरवानी, पदम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक कसौंधन, अनिल महेन्द्र, धर्मचन्द्र जैन, बी0डी0 स्वामी, संजय मित्तल, गौहर अली आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।