संसदीय सलाहकार समिति ने नरेगा का जायजा लिया

आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली.
   ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री डॉ. पीसी जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि इस अधिनियम के तहत नरेगा के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यों की लगातार निगरानी रखे जाने की ज़रूरत है। डॉ. जोशी संसद सौध में संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को कल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक 10.63 करोड़ जॉब कार्ड जारी किये गये है।

सांसदों राहुल गांधी, प्रताप राव गणपत राव जाधव, कुवरभाई, बवालिया जयराम पंगी, अशोक कुमार रावत, संजय धोत्रे, डॉ0 रामशंकर, भूपेन्द्र सिंह, अधिशंकर, नारायण सिंह अम्बाले, बलिराम जाधव, प्रदीप कुमार सिंह, अन्नु टंडन, कमल किशोर, हरीश चौधरी और लाल चंद कटारिया ने इस बैठक में भाग लिया। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय की सचिव डॉ0 रीता शर्मा, जलापूर्ति सचिव राजवंत संधू तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्टठ अधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया।

13 COMMENTS

  1. My brother and I were just discussing this particular very topic, he’s always looking to prove me wrong. Your current view on this is perfect and just how I really feel. I just mailed my brother this site to demonstrate him your view. After overlooking your blog site I added and will be returning to read your updates!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here