संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1) 24 फरवरी को

आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग 24 फरवरी को देश के 41 केन्द्रों में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2010 आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सभी योग्य उम्मीदवारों को प्रेषित कर दिए गए हैं। अस्वीकृति की वजह बताते हुए अस्वीकृति पत्र भी जारी किए गए हैं।
यदि किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र या अस्वीकृति पत्र न मिले तो वह संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा काउंटर पर टेलीफोन नं0 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 तथा 011-23387402 पर कार्य समय के दौरान संपर्क कर सकता है। उम्मीदवार 011-23387310 पर फैक्स भी भेज सकते हैं। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।

5 COMMENTS

  1. I see quite a few affiliate marketers that shy away from promoting high-price point products, thinking, “who’s going to want to buy that?”. I’m with you, though – it’s a good idea to offer a variety of products at different price points to appeal to a wide range of consumers.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here