आई.एन.वी.सी,,
मुम्बई,,
अभी हमारी हिंदी फिल्मों में श्रीलंका ही श्रीलंका छाया हुआ है पहले तो मिस श्रीलंका रह चुकी जैकलीन फर्नाडीज ने हिंदी फिल्मों में काम किया और अब श्रीलंका की दूसरी सुन्दरी हिंदी फिल्मों में छाने के लिए तैयार हैं और वो हैं नीलाम्बरी पेरूमल, जोकि हिंदी फ़िल्म ”जीत लेगें जहाँ” में अभिनय कर रही हैं.
अशोका मोशन पिक्चर्स के बैनर की इस फ़िल्म के निर्माता हैं संजू सिंह व निर्देशक हैं ललित एम एस बिष्ट. नीलाम्बरी पेरूमल हैं श्री लंका के नोर्थ ईस्ट प्रोविंशियल कौंसिल के पूर्व मुख्य मंत्री तमिल नेता वरदाराजा पेरूमल की बेटी. आप सभी जानते हैं कि वरदाराजा पेरूमल को लिट्टे की धमकी मिली थी और वो सुरक्षा कारणों से बहुत दिनों तक छिपे रहे थे.
नीलाम्बरी पेरूमल ने इससे पहले एक मलयालम फ़िल्म ”बॉम्बे मित्तई” में अभिनय किया है. एल एल बी की पढाई कर चुकी नीलाम्बरी दिल्ली में नाटक भी करती रही हैं. नीलाम्बरी फ़िल्म ”जीत लेगें जहाँ” में सलोनी का किरदार अभिनीत कर रही हैं. जो कि फैशन डिजायनर है और अजय से प्यार करती है
artificial christmas tree…
That is very fascinating, You’re a very skilled blogger. I have joined your feed and sit up for looking for more of your fantastic post….