आई. एन. वी.सी.,,
दिल्ली ,,
गुड़गाँव के किंग ऑफ़ ड्रीम्स में ”वॉयलिन फॉर पीस” नाम का संगीत का एक कार्यक्रम हुआ. जिसमें प्रसिद्ध वॉयलिन वादक एल सुब्रमण्यम ने अपने कुछ शिष्यों व अपने बेटे अम्बी के साथ परफ़ॉर्म किया.
लक्ष्मी नारायण ग्लोबल म्यूजिकल के २० साल होने के अवसर पर इस कंसर्ट का नाम “वॉयलिन फॉर पीस” रखा गया. संगीत का यह कंसर्ट बहुत ही अतभुद रहा.
क्योंकि इसमें एक साथ कई देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें अल्जीरिया के वॉयलिन वादक खेइर–एड्दिने, नार्वे के हर्दंगेर फिद्द्लेर बैनेडिक्ट मौर्सेथ, बेथेल त्सुजु, व्लादिमीर बेस्सोनोव, माइकल सविचेव, एर्देंको, वॉयलिन वादक कैथरीना चेन, के.सेकर, रामानुमूर्ती आदि प्रमुख थे. इनके अलावा गायिका कविता कृष्णामूर्ति भी इस कंसर्ट में उपस्थित थी.
एल सुबर्मंयम के बेटे अम्बी ने भी अपने पिता व अन्य कलाकारों के साथ वॉयलिन बजाया इस संगीत के स्पेशल कार्यक्रम को सुनकर श्रोताओ ने पूरा लुत्फ़ उठाया.
इस अवसर पर एल सुबर्मंयम ने कहा कि, ”मेरी बहुत ही इच्छा है अपने पिताजी की सालगिरह पर संगीत के इस विशेष कंसर्ट को पूरे विश्व में अच्छे व जाने माने कलाकारों के साथ पेश करूं.”
”वॉयलिन फॉर पीस” कंसर्ट संगीत के उस्ताद व महान संगीतज्ञ वी . लक्ष्मी नारायण की सालगिरह पर आयोजित किया गयाजिन्होंने ग्लोबल प्लेटफोर्म पर भारतीय वॉयलिन को एकल वाद्य यंत्र के रूप में मान्यता दिलाई .
इस कंसर्ट में मधुर संगीत को सुनकर सभी श्रोताओ ने पूरा आनद उठाया यह कंसर्ट “वॉयलिन फॉर पीस” को पूरे विश्वमें परफॉर्म जाएगा.
protracted chart you’ve take in