ब्यूरो
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय 9 अक्तूबर को गुवाहाटी में एक बैठक आयोजित कर रहा है जिसमें विद्रोही गुटों से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने और उग्रवादियों से निपटने में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच समन्वय के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भाग लेंगे। इस बैठक में राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, समर्पण कर चुके उग्रवादियों के पुनर्वास, राज्य पुलिस बलों में रिक्त मंजूर किए गए अतिरिक्त पदों को भरने जैसे मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।