लोकसभा चुनाव : निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगा 24 घंटे कंट्रोल रूम

0
63
imagesआई एन वी सी,
भोपाल, 
लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा चुनाव संचालन संबंधी जानकारी के आदान-प्रदान तथा जिलों से प्राप्त होने वाले पत्र-व्यवहार आदि के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। कंट्रोल रूम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जो अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहेंगे। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आर.एन. सिंह के अलावा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (मोबाइल नम्बर 9826087575) प्रात: 6 से अपरान्ह 2 बजे, तहसीलदार श्री रमेश पाण्डे (9425085639) अपरान्ह 2 से रात्रि 10 बजे तथा तहसीलदार श्री संजय केशव पाण्डे (9425373614) रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इनके सहयोग के लिए कर्मचारी भी उपलब्ध रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here