भोपाल,
- भूमाफियाओं के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा ऐसे भू माफियाओं जो निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी जमीनों पर झुग्गियों आदि का निर्माण कर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं उनके विरूद्ध धारा 144 के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान ग्रीन मीडोस सहित कतिपय अन्य द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई का प्रयास किया गया था। इसको ध्यान में रखते हुए भू माफियाओं के विरूद्ध जिला प्रशासन दण्डात्मक कार्रवाई कर रहा है।