प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने सम्भाला कार्यभार – आज शाम होगी पूरे मंत्रीमंडल के साथ प्रधानमंत्री की ओफिसियल बैठक

प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने सम्भाला कार्यभार,मंत्रीमंडल के साथ प्रधानमंत्री की ओफिसियल बैठक ,आई एन वी सी ,दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ,महात्मा गांधी ,सार्क देशो के प्रतिनिधी ,The Prime Minister,  Narendra Modi paying floral tributes at the portrait of Mahatma Gandhi in his office, at South Block,  Prime Minister  Narendra Modi taking charge of the office of the Prime Minister of India at South Block,आई एन वी सी ,
दिल्ली ,
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेदर मोदी 8.35 मिनिट पर अपने लाव लश्कर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के निकले और 8 बजकर 55 मिनिट पर नरेद्र मोदी ने एक दस्तखत के साथ ही भारत के 15 वे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना काम काज शुरू कर दिया ! नरेंदर मोदी ने अपना पदभार संभालने से पहले अपने करते महात्मा गांधी की फोटो पर गुलाब के फूल चदाये और फिर नमस्कार करके अपनी कुर्सी पर बैठे फिर एक दस्तखत करने के साथ ही ऑफिसियल अपना कार्यभार संभाल लिया !प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने सम्भाला कार्यभार,मंत्रीमंडल के साथ प्रधानमंत्री की ओफिसियल बैठक ,आई एन वी सी ,दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ,महात्मा गांधी ,सार्क देशो के प्रतिनिधी ,The Prime Minister,  Narendra Modi paying floral tributes at the portrait of Mahatma Gandhi in his office, at South Block,  Prime Minister  Narendra Modi taking charge of the office of the Prime Minister of India at South Block,

प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद सार्क देशो के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करनी शुरू कर दी !  प्रधानमंत्री नरेदर मोदी  आज शाम 7  बजे  अपने मंत्रिमंडल की पहली आधिकारिक बैठक बुलाई । हालांकि अपने मंत्रियों के साथ तो वे इस औपचारिक बैठक से पहले सोमवार की रात को ही बैठक कर लेंगे। रक्षा, विदेश और वित्त जैसे मंत्रालय संभालने वाले प्रमुख मंत्रियों के साथ उनकी बैठकें दिन में भी लगातार होती रहेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही साउथ ब्लाक के दूसरे अहम हिस्से यानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को भी साढ़े सात बजे हाजिर होने को कहा गया है। नए विदेश मंत्री को भी आठ बजे ही अपना पद भार संभाल लेना है, ताकि सार्क देशो के प्रतिनिधियों से सभी मुलाकते और बैठके भारतीय सविधान के दायरे में आ जाए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here