आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में ’उद्यानिकी विकास का उभरता सितारा पुस्तक’ का विमोचन किया। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अजय सिंह, प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन और संचालक उद्यानिकी श्री नरेंद्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसका प्रकाशन संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी द्वारा किया गया है। इस पुस्तक में उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के तहत राज्य में प्रमुख रूप से उगाई जाने वाली 44 उद्यानिकी फसलों और उनसे संबंधित कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी समाहित की गयी है।