ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन का कल उद्धाटन किया । अपने उद्धाटन भाषण में श्री चिदम्बरम ने पुलिस को कुछ प्रमुख क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने का सुझाव दिया । गृह मंत्री ने 26 नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमले के बाद केन्द्र द्वारा आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी और निकट भविष्य में प्रथम श्रेणी का आतंकवाद निवारक केन्द्र स्थापित करने, बहु माध्यम केन्द्र (एमएसी) बनाने और महानगरों की पुलिस व्यवस्था कायम करने की अपनी योजनाओं की भी जानकारी दी ।
श्री चिदम्बम ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन व्यक्तियों को पुलिस पदक प्रदान किए, जिनकी वर्ष 2008 के स्वतंत्रता दिवस और इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषणा की गई थी । ऐसे चालीस अधिकारियों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए ।