आई एन वी सी,
मुंबई,
पिछले दिनों चंडीगढ़ मोहाली के मल्टीपरपज स्टेडियम में हुआ शानदार पीटीसी अवार्ड्स २०१३, बहुत ही भव्य स्तर पर आयोजित इस अवार्ड्स समारोह में अनेकों बॉलीवुड हस्तियाँ छायी रहीं जिनमे सनी देओल, रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, राहुल देव, मुकेश ऋषि और बलमा गर्ल क्लौडिया सिसला प्रमुख हैं. इस अवार्ड में कई फिल्मों ने अपना प्रोमोशन भी किया.फिल्म “साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स” के कलाकार जिमी शेरगिल और माही गिल भी इसमें उपस्थित थे. इसके अलावा पंजाबी गायक जैज़ी बी भी इसमें शामिल हुए उन्होंने भी इस फिल्म में ‘जुगनी’ गीत गाया है. पीटीसी अवार्ड्स २०१३ में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया स्व. दारा सिंह और स्व. जसपाल भट्टी को. सर्वश्रेष्ठ फिल्म “जट्ट एंड जूलियट”, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अनुराग सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दिलजीत दोसाँझ, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नीरू बाजवा, सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड राहुल देव को दिया गया. अवार्ड समारोह में क्लौडिया, मिनिषा लाम्बा, मोनिका बेदी, हनी सिंह और जैजी बी ने परफोर्म करके समां बाँध दिया. इस अवसर पर पीटीसी की राजी शिंदे ने कहा कि, “बहुत ही अच्छा रहा इस साल का अवार्ड समारोह और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की अगले साल हम इससे भी अच्छा समारोह आयोजित करे.”