पंजाब में हालात तनावपूर्ण, दर्जनों ट्रेनें रद्द

विक्रांत राजपूत

जालंधर (पंजाब).   आस्ट्रिया की राजधानी विएना के एक गुरुद्वारे में डेरा सचखंड बल्लां के उपमुखी संत रामानंद महाराज की मौत लेकर पंजाब में फैली हिंसा ने जहां जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं करोड़ों की रेल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है.  वहीं पंजाब के हालत के मद्देनज़र आज होने वाले केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को ताल दिया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. 

कल प्रदर्शनकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर मद्रास-जम्मूतवी ट्रेन में आग लगा दी, जिससे उसके 19 कोच जलकर राख हो गएइ प्रदर्शनकारियों ने चार पैसेंजर ट्रेनों पर पथराव किया। कैंट स्टेशन पर टीटीएम मशीन, ईस्ट कैबिन में आग लगा दी और वैस्ट कैबिन को नेस्तनाबूद कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने जम्मू मेल के कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही भीड़ ने पथराव किया। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने कैंट स्टेशन के जीआरपी दफ्तर को भी नुक्सान पहुंचाया. प्रदर्शनकारियों ने डीएवी कालेज हाल्ट पर पथराव किया और सैनिकों के लिए कैंट पर बने एमसीओ दफ्तर सहित कार्मशियकल विभाग में भी तोड़फोड़ की।
 
होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची 6जेएच डीएमयू जालंधर-होशियारपुर को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों ने नसराला-शाम चौरसीया ट्रैक पर सफेदे काट कर गिरा दिए। इसके अलावा, फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कानपुर-जम्मू ट्रेन नंबर-2491 पर पथराव किया।
 
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी रही और रेल अधिकारियों ने आरक्षण और करंट टिकट केंद्र में एक ही काउंटर चलाने के आदेश दिए। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिरोजपुर डिवीजन के कमार्शियल विभाग ने सोमवार को दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया. इनमें ट्रेन नंबर 1058-1057 अमृतसर-दादर एक्सप्रैस, 4037 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस, 2926 पश्चिम एक्सप्रैस, कटिहार एक्सप्रैस 5708, जम्मूतवी हाप्पा 2476, बांद्रा जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रैस 2471, हावड़ा जम्मूतवी 2331-2332, जयनगर-अमृतसर-सरयु-यमुना 4649-50, नादेड़ अमृतसर सचखंड एक्सप्रैस 2715-16, इंदौर जम्मूतवी मालवा एक्सप्रैस 2919-20, हावड़ा-अमतृसर 3049-50, अमृतसर शताब्दी 2029-30, शान ए-पंजाब 2497-98, जम्मूतवी अहमदाबाद 9224-23, नई दिल्ली-जालंधर इंटर सिटी 2459-60, सहारसा-अमृतसर 9209-10, सियालदा अकाल तख्त 2317-18 और उधमपुर दिल्ली 4034-33 को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, रद होने वाली ट्रेनों में जालंधर से फिरोजपुर जाने वाली (जेएफ), जालंधर-होशियारपुर (5 जेएच), होशियारपुर-जालंधर (7जेएच), जालंधर-होशियारपुर (8जेएच), जालंधर जैजओ दोआबा (2 जेआरजे) शामिल हैं।

6 COMMENTS

  1. I see quite a few affiliate marketers that shy away from promoting high-price point products, thinking, “who’s going to want to buy that?”. I’m with you, though – it’s a good idea to offer a variety of products at different price points to appeal to a wide range of consumers.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here