ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाई जाए : डॉ. सी.पी. जोशी

आई, एन. वी. सी. ,,
दिल्ली ,,

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी ने ग्रामीण विकास के लिए किफायती, वहनीय, समुचित एवं टिकाऊ प्रौद्योगिकी अपनाने पर बल दिया है। लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी प्रगति परिषद (कपार्ट) द्वारा आयोजित दो दिन की कार्यशाला के समापन के अवसर पर डॉ. जोशी ने कहा कि कपार्ट को ग्रामीण विकास संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया है, हालांकि बदलते समय के साथ इस संगठन में सुधार की ज़रूरत है तथा इसे जनता तक पहुंचने के लिए खुद को पुनर्केंद्रित करने की ज़रूरत है।

मंत्री महोदय ने वास्तविक धरातल पर पंचायती राज संस्थाओं के साथ संपर्क पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावी भूमिका निभाने के लिए कपार्ट को गांव में आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध और टिकाऊ प्रौद्योगिकी सहयोग का लाभ उठाना चाहिए। डॉ. जोशी ने कहा कि समुचित प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्थानीय स्तर पर टिकाऊ कार्यक्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारियों के क्षमता निर्माण में वृध्दि की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. जोशी ने कहा कि कपार्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सेवी संगठनों के साथ सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

The Union Minister for Rural Development and Panchayati Raj, Dr. C.P. Joshi delivering the valedictory address at a Workshop on ‘Appropriate Technology for Rural Development’, in New Delhi on December 28, 2010. The Minister of State for Rural Development, Shri Pradeep Jain is also seen.
The Union Minister for Rural Development and Panchayati Raj, Dr. C.P. Joshi delivering the valedictory address at a Workshop on ‘Appropriate Technology for Rural Development’, in New Delhi, The Minister of State for Rural Development, Shri Pradeep Jain is also seen.

1 COMMENT

  1. Excellent post. I was checking continuously this blog and I’m impressed! Extremely helpful info specially the last part 🙂 I care for such information much. I was looking for this certain info for a very long time. Thank you and good luck.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here