गृहमंत्री की प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री के मामले मेँ मुलाक़ात!!!!!

downloadआई एन वी सी,
दिल्ली,
केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार की रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट की। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के धरने से जूझ रही है।ख़बर है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के कुछ ही देर बाद शिंदे ने प्रधानमंत्री से भेंट की। केजरीवाल ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के एसएचओ के तबादले और पोस्टिंग के मामले में धन लेने जैसे आरोप लगाए थे। कहा जा रहा है कि शिंदे इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए कानून विशेषज्ञों से सलाह कर रहे हैं।शिंदे कैबिनेट की बैठक से चले गए थे लेकिन 45 मिनट बाद प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वापस लौट आए। जब शिंदे प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे तभी कैबिनेट की बैठक समाप्त ही हुई थी। वह करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री के साथ रहे।

हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here