गायक सरोश सामी का नया एलबम ”तिशनगी”

आई.एन.वी. सी. ,,
मुंबई ,,

गायक सरोश सामी का नया एलबम तिशनगी रिलीज़ हुआ ट्विन सोल इंटरटेनमेंट से. इस एलबम में ८ ट्रैक हैं. ट्विन सोल इंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ होने वाले इस एलबम के सभी गीतों को गाया है सरोश ने. गीतों को लिखा है गीतकार आशीष, निकू सिंह, जुनैद व सलीम बिजनोरी ने. इन गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष व निकू सिंह ने.

एलबम का पहला गीत है रूबरू. फिर है तिशनगी, तुम हो, जाने क्या, ये तपिश, सुन ले, आसमानी और सबसे आखिरी में है फॉरएवर ग्रीन. एलबम ‘‘तिशनगी’’ के सभी गीत ऐसे हैं जिन्हें सुनकर श्रोताओ की सच में संगीत की प्यास बुझेगी क्योंकि इस एलबम में अलग-अलग मूड के गीत हैं.

इस एलबम के दो गीतों रूबरूतपिश के बहुत ही खूबसूरत बने हैं जिनका निर्देशन किया है खुद ट्विन सोल इंटरटेनमेंट की रोज मेरी ने. श्रोताओ को बहुत समय बाद इतना अच्छा गीत–संगीत सुनने को मिलेगा सरोश की इस एलबम ‘‘तिशनगी’’ में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here