क्रिसमस का बहिष्कार करें हिन्दू: हिन्दू महासभा

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
अखिल भारत हिन्दू महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाष कौषिक एवं राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने आहवान किया है कि हिन्दू धर्म का  विनाष करने वाले क्रिसमस आयोजनों का देष के हिन्दू बहिष्कार करें। उन्होंने आहवान किया है कि जहां भी क्रिसमस मनाया जा रहा हो, हिन्दू उसका बहिष्कार करें। उन्होंने कहा है कि सभी मिषनरी स्कूलों में क्रिसमस धूम-धाम से मनाया जाता है तथा ऐसे स्कूलों में क्रिसमस आयोजनों में सम्मिलित होने के लिये बहुंसख्यक हिन्दू समाज के बच्चों पर दबाव बनाया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों में इसाई सभ्यता का प्रचार-प्रसार कर गैर-इसाई बच्चों को इसाई धर्म स्वीकार कर लेने के लिये ललचाया जाता है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ऐसे मिषनरी स्कूलों की धार्मिक गतिविधियों व धर्मांतरण के कार्यां का तीव्र विरोध करेगी। राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेष त्यागी ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों से मांग की है कि जिन स्कूलों में धर्मांतरण के लिये कार्यक्रम का आयोजन होता हो, ऐसे स्कूलों में तत्काल ताला लगा दिया जाये। हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा है कि अंग्रेजों द्वारा थोपी गई पष्चिमी सभ्यता भारत की संस्कृति को बर्बाद कर रही है। हमें हिन्दुस्तान की गौरवषाली संस्कृति को बचाना है तथा भारत को पुनः विष्व गुरू बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here