आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. कोयला मंत्रालय में कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कल राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उत्पादन की मात्रा को पूरा उठाने की शर्त पर मूल्य संशोधन से प्राप्त होने वाले संभावित 4629 करोड़ रुपये (लगभग) के अतिरिक्त राजस्व में से सीआईएल को सीआईएल की वाशरियों को कोयला फीड की संवर्ध्दित इनपुट लागत के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खपाना है तथा शेष राशि वृध्दिक मजदूरी लागत के भार को कम करने हेतु योगदान की जाएगी जिसका प्रभाव प्रथम वर्ष (अर्थात 2009-10) में लगभग 4000 करोड़ रुपये है।
कोयला तथा उससे सम्बध्द प्रचालनों जैसे वाशरियों और अन्य से लाभ के अलावा बैंकों में पड़े सावधि जमाओं पर ब्याज भी सीआईएल तथा उसकी सहायक कंपनियों के कुल लाभ में भी योगदान करेगा। 2008-09 के दौरान 2214 करोड़ रुपये के ब्याज की आय की तुलना में 2009-10 के दौरान ब्याज का योगदान मुख्यत: सावधि जमाओं पर ब्याज की दरों में महत्त्वपूर्ण कमी की वजह से 1718 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।