जयपुर. अगले साल यदि हज करने जाने की इच्छा हो तो आपको जल्दी आवेदन करना होगा. हज यात्रा 2019 मुकम्मल होने के तुरंत बाद राजस्थान में हज यात्रा 2020 (Haj pilgrimage-2020) के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए गए हैं. इस बार हज आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन (online application) ही किए जा रहे हैं. 2020 के लिए ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहींं किए जाएंगे. राजस्थान से अभी तक 2500 हज आवेदकों ने आवेदन कर दिया है. मुसलमानों के लिए सबसे पाक तीर्थ स्थल माने जाने वाले मक्का- मदीना को देखना सबसे बड़ी मुराद होती है पर आर्थिक समस्या के कारण बहुत सारे लोगों की यह मुराद पूरी नहीं हो पाती है.
इस साल 10 नवंबर तक ही किए जाएंगे आवेदन
हज कमेटी राजस्थान के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर महमूद खां ने बताया कि इस बार पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है. हज आवेदन 10 नवंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे. पिछले दो साल से हज की प्रक्रिया सख्त और हज यात्रा महंगी होने के कारण हज के लिए जाने वाले आवेदकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. राजस्थान से 2017 में हज के लिए 16 हजार 500 आवेदकों ने आवेदन किया था. यह संख्या घटते- घटते पिछले साल 10 हजार तक आ गई. इस साल 10 नवंबर तक ही आवेदन किए जाने हैं, और प्रक्रिया भी ऑन लाइन है, ऐसे में हो सकता है कि इस साल हज के लिए आवेदन करने वालों की संख्या और कम हो जाए. PLC