और शमां जलती रहे – इंदू पटियाल ने अपना नया कविता संग्रह राज्यपाल को भेंट किया

urmila singhआई एन वी सी,
शिमला,
कुल्लू ज़िला की लेखिका एवं कवयित्री श्रीमती इंदू पटियाल ने अपना नया कविता संग्रह ‘‘ और शमां जलती रहे’’ राजभवन शिमला में राज्यपाल, श्रीमती उर्मिला सिंह को भेंट किया। इंदू पटियाल के इस कविता संग्रह में चार अध्याय हैं और इनमें एक सौ से अधिक स्वरचित कविताएं प्रकाशित की गई हैं। इंदू पटियाल के अनुसार इस कविता संग्रह में अधिकतर कविताएं स्त्री-विमर्श, देश भक्ति तथा महिला वर्ग में आत्मविश्वास की भावना को प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर रचनाएं समाज में शोषित वर्ग को इंगित करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित है। इससे पूर्व, इंदू पटियाल का कहानी संग्रह ‘एहसास’ काफी चर्चित रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here