आईएनवीसी
नई दिल्ली. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्न नियुक्तियों को स्वीकृति दे दी है. वर्तमान में उर्वरक विभाग में सचिव के तौर पर कार्यरत, उत्तर प्रदेश के 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अतुल चतुर्वेदी को इस्पात मंत्रालय में सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति आंध्र प्रदेश के 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी.के.रस्तोगी के 31 अक्तूबर, 2009 को सेवा निवृत्त होने के मद्देनज़र की गई है ।
वर्तमान में श्रम और रोज़गार मंत्रालय में विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत, उत्तराखंड के 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस. कृष्णन को उर्वरक विभाग के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति, उत्तर प्रदेश के 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अतुल चतुर्वेदी के इस पद से हटने के मद्देनज़र की गई है ।