नई दिल्ली,लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।