गुरमीत कौर
लुधियाना (पंजाब). भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में कल एनडीए ने रैली कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. इस रैली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, शरद यादव, नीतीश कुमार के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. इस रैली में एनडीए के लगभग सभी घटक दल मौजूद थे. जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस रैली में शामिल होकर कांग्रेस की सभी बयानबाजियों को करार जवाब दिया तो वहीं दूसरी ओर टीआरएस के अध्यक्ष चन्द्र शेखर राव ने एनडीए के मंच पर आकर तीसरे मोर्चे को एक करार झटका दिया. यह आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के ख़त्म होने से पहले एनडीए की मजबूती दर्शाता है और यह मजबूती पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी को राहत देगी.