आई.एन.वी.सी,
दिल्ली,
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी ने आज यहाँ मंडी हॉउस स्थित कमानी सभागार में सायं 6.00 बजे आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादेमी रत्न सदस्यता एवं वर्ष 2010 के अकादेमी पुरस्कार प्रदान किये। इस वर्ष चार मूर्धन्य विभूतियों को अकादेमी रत्न सदस्यता और छत्तीस कलाकारों एवं दो विद्वानों को अकादेमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में माननीय संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा भी उपस्थित थीं।
प्रख्यात गायिका गिरिजा देवी, प्रसिद्ध नृत्य गुरू नटराज रामकृष्ण, ध्रुपद उस्ताद रहीम फहीमुद्दीन डागर एवं मृदंगम विद्वान टी.के. मूर्ति को अकादेमी के सर्वोच्च सम्मान अकादेमी रत्न सदस्यता से अलंकृत किया गया। रत्न सदस्यता के अन्तर्गत तीन लाख रूपये, अंगवस्त्रम एवं ताम्रपत्र भेंट किया गया। अकादेमी की रत्न सदस्यता एक दुर्लभ सम्मान है, जो एक अवधि में गिनी चुनी कला विभूतियों तक ही सीमित रहता है।