इनेलो उम्मीदवार ने घर-घर जाकर वोट मांगे

सरफ़राज़ ख़ान

हिसार (हरियाणा).  हरियाणा में विभिन्न सियासी पार्टियों का चुनाव प्रचार अभियान जारी है.  पार्टी उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल के हिसार हलका से उम्मीदवार हनुमान ऐरन ने  सूर्य नगर, हेतराम पार्क, ज्योतिपुरा आदि का दौरा किया। सूर्य नगर में उन्होंने इनेलो कार्यालय का उदघाटन किया व नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस मौके पर ऐरन ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही लोकसभा चुनाव जीतते ही कांग्रेस सरकार ने रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के दाम बढा दिए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण आज आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस राज में आज गरीब आदमी दो वक्त की दाल-रोटी का भी जुगाड़ नहीं कर सकता है। उन्होंने केदार बद्री रामलीला कमेटी द्वारा की जाने वाली रामलीला का भी उ