आई एन वी सी ,
लखनऊ ,
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र की आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हवा निकाल दी आतंकी घटनाओं के आरोपियों से मुकदमा वापस लेने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आतंकी घटनाओं के आरोपियों से मुकदमा वापस लेने के उत्तर प्रदेश सरकार की मुहीम पर रोक लागाते हुए राज्य सरकार को छह हफ्ते में जवाब देने का निर्देश देते हुए साथ ही इस मामले को बड़ी बेंच के हवाले कर दिया है।
डी एस पी जियाउल हक और मौलाना खालिद मुजाहिद की रहस्मय हालात की मौत की फजीहत से समाजवादी पार्टी के साथ -साथ उत्तर परदेश सरकार पहले ही मुस्लिम वोट बैंक के खिसकने के डर से परेशान है ! इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का ये फैसला एसे वक़त में आया है जब मुस्लिम वोट बैंक में अखिलेश सरकार से खासा नाराज चल रहा है अभी खबर लिखे तक उत्तर के मुख्य मंत्री मिडिया के सामने आये और एक सधे सधाए के साथ पत्रकारों से अपनी जान चुताते नज़र आयें ! गौरतलब है की जबसे अखिलेश सरकार सत्ता में आयी है परदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बड़ा है साथ ही राज्य में कई जातीय हिसा हुयी है जिनमे बहुत सी गिरफतारियां भी हुयी है